featured देश

केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- कोरोना रोकथाम के लिए प्रतिबंध है जरूरी

979661 970430 covid19 variants केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- कोरोना रोकथाम के लिए प्रतिबंध है जरूरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जारी निर्देश के मुताबिक 8 फरवरी 2022 तक कोरोना प्रतिबंध बढ़ा दिए गए है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से जमीनी स्तर पर इन नियमों को लागू करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है।

आपको बता दें यह पत्र केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखा है। इसमें लिखा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारी महामारी को प्रभावित प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी रखें। 

केंद्रीय गृह सचिव ने लिखा राज्यों को पत्र

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने प्रदेश के सभी राज्यों व मुख्य सचिवों को पत्र लिखते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानियों का पालन करना आवश्यक है। गृह मंत्रालय ने आगे लिखा कि ‘कोरोना रोकथाम और सावधानियों के लिए जारी दिशानिर्देश 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिए गए और सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश को भी सावधानियों का पालन करना चाहिए. कोरोनावायरस महामारी से उभरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है।’

देश में कोरोना का क्या है हाल

 देश में कोरोना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,51,209 नए मामले सामने आए है।

 जबकि इस दौरान देशभर में 3,47,443 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,67,48,985 हो गई है। वही इस दौरान 573 लोगों की मौत हो गई है।

Related posts

धौलपुर: रेडक्रॉस सोसायटी ने बस यात्रियों को बांटे मास्क, सुरक्षित यात्रा की दी शुभकामनाएं

pratiyush chaubey

नासा की नई खोज, पृथ्वी से 4 गुना बड़ी है सुपर अर्थ, जीवन की है संभावना !

Rahul

पीएम मोदी की अफ्रीका में सौर माताओं से मुलाकात

bharatkhabar