featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: लगातार चौथे दिन 3 लाख से कम आए कोरोना मामले, संक्रमण दर 15.88%

कोरोना का भय : मरीजों की संख्या में हो रहा उतार चढ़ाव

Coronavirus India Update || देश में कोरोना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,51,209 नए मामले सामने आए है।

 जबकि इस दौरान देशभर में 3,47,443 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,67,48,985 हो गई है। वही इस दौरान 573 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,05,611 हो गई है वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,64,44,73,216 करोड़ पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 19,60,954 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 71.34 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 15.88 % हो गई है। 

Related posts

अगर लानी हो चेहरे पर चमक तो घर बनाए ये फेसपैक

Srishti vishwakarma

तालिबानी बात-बात पर चलाते हैं गोली… गोरखपुर लौटे शैलेंद्र ने सुनाई दहशत की दास्‍तां    

Shailendra Singh

आगराः खत्म हुआ इंतजार, अब कीजिए चांद की रोशनी में ताज का दीदार

Shailendra Singh