Breaking News featured यूपी

अमित शाह पहुंचे वृंदावन, BJP का बड़ा दांव, शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन

Screenshot 1084 अमित शाह पहुंचे वृंदावन, BJP का बड़ा दांव, शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को वृंदावन पहुंचे और सबसे पहले बांके बिहारी जी के दर्शन किए। दर्शन के बाद मथुरा पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। कहा- मैं यहां 2022 के चुनाव में जिताने की अपील करने आया हूं। कोरोना के कारण प्रोटोकाल है। इसलिए हमने तय किया है कि हम इस बार छोटी–छोटी बैठकों से लोगों तक पहुंचे।

यह भी पढ़े

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन, Weekend Curfew खत्म, शादी समारोह में मिलेगी ढील

शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन

वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आसपास बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा और फिर मथुरा के लिए रवाना हो गए । मथुरा पहुंचने के बाद अमित शाह ने ‘डोर टू डोर कैंपेन’ की शुरुआत की।

 

 

पहली बार मथुरा आए अमित शाह

बांके बिहारी के दर्शन कर शाह मथुरा के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे श्रीजी बाबा विद्यालय में प्रभावी मतदाताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शाह पहली बार मथुरा आए हैं। शाह मथुरा में 330 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। उनसे मिलने के लिए 330 लोगों की सूची बनाई गई है। इसमें 49 डॉक्टर, 85 व्यापारी और 65 शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा वकील भी शाह से संवाद करेंगे। मथुरा में बैठक के बाद अमित शाह 27 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एक गांव में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे।

Screenshot 1084 अमित शाह पहुंचे वृंदावन, BJP का बड़ा दांव, शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन

मां शाकंभरी देवी का भी आशीर्वाद लेंगे शाह

अमित शाह 31 जनवरी को सहारनपुर में रहेंगे। सहारनपुर में चुनाव प्रचार का शुभारंभ वह बेहट विधानसभा में मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद लेकर करेंगे। इसके बाद घर-घर प्रचार कर भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। शाह बेहट, देहात और नगर विधानसभा में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे और लोगों से मिलेंगे। इसके बाद सरसावा कस्बे में पहुंचकर चुनावी माहौल तैयार करेंगे। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ने दी है।

Related posts

अवैध हथियारों का जखीरा पुलिस ने किया बरामद

piyush shukla

छात्रों पर फीस का दबाव नहीं डाल पाएंगे निजी स्कूल, संचालक को होगी जेल

lucknow bureua

सीएम योगी आज जाएंगे दिल्ली, CDS बिपिन रावत सहित सभी शहीद सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

Neetu Rajbhar