featured यूपी राज्य

मथुरा रिफाइनरी ने जोश और उत्साह के साथ मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

WhatsApp Image 2022 01 26 at 3.33.48 PM मथुरा रिफाइनरी ने जोश और उत्साह के साथ मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

अमित गोस्वामी मथुरा रिफाइनरी ने जोश और उत्साह के साथ मनाया 73वां गणतंत्र दिवसअमित गोस्वामी।।

मथुरा। इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी ने 73 वां गणतंत्र दिवस बुधवार के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। सहस्त्राब्दी स्टेडियम, मथुरा रिफाइनरी नगर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण से की गई, जिसमें  सीआईएसएफ यूनिट आईओसी की सशस्त्र टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। देश के विभिन्न हिस्सों से वर्चुअल माध्यम से जुडकर पूरे इंडियन ऑयल परिवार ने एक साथ एक ही समय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया। जिसके उपरांत इंडियन ऑयल के चैयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने सभी आईओसियंस को सम्बोधित किया। मथुरा रिफायनरी नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति ने कहा कि 26 जनवरी सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि इस दिन हम गणतांत्रिक देश बने और अपना संविधान अपनाया, उन्होंने कहा कि इन सात दशकों में हमने अपने संविधान का पालन किया है और सभी क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

WhatsApp Image 2022 01 26 at 3.33.48 PM 1 मथुरा रिफाइनरी ने जोश और उत्साह के साथ मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

इस अवसर पर श्री माइति ने आईओसी और मथुरा रिफाइनरी की उपलब्धियों को भी साझा किया और निगम को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सभी कर्मचारियो के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विषम परिस्थितियों में बेहतर कार्य कर दिखाया है और आगे भी हमें हर परिस्थिति से पार पाते हुए कामयाबी के नए आयाम बनाने है। कार्यक्रम के अवसर पर टाउनशिप स्टेडियम में रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी देबाजीत गोगोई, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (तकनीकी व तकनीकी सेवाएं), एमएल धारिया, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), पीटी सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अजय कैला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं व एचएसई), वीके आनंद, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त), शैलेंद्र शर्मा, महामंत्री (कर्मचारी संघ), नूर मोहम्मद, पदाधिकारी (ऑफिसर एसोसिएशन), शिरीष वर्मा, सीओएम (एनआरपीएल), उप समादेष्टा सीआईएसएफ अभिषेक कुमार साहू, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, सीआईएसएफ यूनिट आईओसी के अधिकारी व जवान और मथुरा रिफाइनरी के अन्य अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही मथुरा रिफाइनरी के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने घरों में रहकर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Related posts

Weather Update : उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत में जारी रहेगी हीटवेव की स्थिति, 16-17 मई को बारिश का पूर्वानुमान

Rahul

प्रयागराज: सपा ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ो अभियान की शुरुआत की

Shailendra Singh

करतारपुर कॉरिडोर पर पाक सेना ने इमरान के वादों को झूठलाया, भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट किया अनिवार्य

Rani Naqvi