Breaking News featured देश

करनाल जेल में आतंकी टुंडा पर हमला, जान से मारने की कोशिश

Tunda करनाल जेल में आतंकी टुंडा पर हमला, जान से मारने की कोशिश

नई दिल्ली। खूंखार आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की बुधवार सुबह करानाल जेल में कुछ कैदियों ने पिटाई की और गला दबा कर हत्या करने की भी कोशिश की है। खबरांे के मुताबिक जेल कर्मियाें ने उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भेज दिया गया, इलरज के बाद वापस उसे जेल में शिफ्ट किया गया है। आपको बता दें कि अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पानीपत और सोनीपत में बम धमाकों का आरोपी है और उसे पानीपत के अदालत में पेशी के लिए लाया गया था।

tunda

सूत्रों से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक आज सुबह टुंडा और जेल के कुछ अन्य कैदियाें के साथ उसके आरोपों को लेकर बहस हो गई, जिसपर कैदियो नें अब्दूल करीम पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की। जैसे ही जेल कर्मियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने टुंडा को अनय कैदियों के चंगुल से बचाया और उसकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद उसे वापस जेल लाया गया।

आपको बता दें कि आतंकी टुंडा के खिलाफ अब तक देश में 37 मामले दर्ज हैं। पानीपत में 1 फरवरी 1997 को बस अड्डे पर बम धमाके में टंुडा का हाथ था, इस बम धमाके में 1 मासूम की मौत सहित करीब 20 लोग घायल हुए थे। इसके साथ ही देश मंे कई हमलों में टुंडा का हाथ रहा है जिसके आरोप में वह जेल में है, गौरतलब है कि मंगलवार को सुनवाई के लिए उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल से करनाल लाया गया था।

Related posts

चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- हजारों किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को दी

pratiyush chaubey

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर देंगे WHO को सलाह, मिली बड़ी जिम्मेदारी

Aditya Mishra

नोटबंदी में मिले नोट मिले, आरबीआई गर्वनर से पूछेगी संसदीय समिति

Rahul srivastava