featured देश

चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- हजारों किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को दी

केंद्र पर राहुल का हमला- वैक्सीन के मामले में राज्यों को BJP-Congress में न बांटे सरकार

भारत-चीन सीमा विवाद अभी थमा नहीं है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर भारत और चीन सीमा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

भारतीय भूमि चीन को सौंप दी- राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी और उनके चापलूसों ने हजारों किलोमीटर भारतीय भूमि चीन को सौंप दी। हम इसे कब वापस ले रहे हैं ? राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की। जिसमें भारत और चीन के बीच सीमा मु्द्दे पर 12वें दौर की सैन्‍य बातचीत बिना किसी निष्‍कर्ष के खत्‍म होने का जिक्र है।

‘न राष्ट्रीय सीमा सुरक्षित, न राज्य सीमा’

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने सीमा मामले को लेकर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्‍होंने लिखा था कि न राष्ट्रीय सीमा सुरक्षित, न राज्य सीमा। विवादों और दंगों को हमारे देश की पवित्र भूमि में बीज की तरह बोया जा रहा है- इसका परिणाम भयानक है और होगा।

Related posts

इंतजार खत्म, राजधानी दिल्ली में आम लोगों के लिए खुला मैडम तुसाद संग्राहालय

Breaking News

राहुल के ‘खून के दलाली’ का अखिलेश ने किया अप्रत्यक्ष समर्थन

Rahul srivastava

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की हालत नाजुक, मेडिकल सुपरविजन में रखा गया

Rahul