featured उत्तराखंड राज्य

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीता योनेक्स इंडिया ओपन बैडमिंटन-2022 का खिताब

Screenshot 2022 01 17 154755 बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीता योनेक्स इंडिया ओपन बैडमिंटन-2022 का खिताब

Nirmal Almora बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीता योनेक्स इंडिया ओपन बैडमिंटन-2022 का खिताबनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर अल्मोड़ा के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। लक्ष्य सेन ने विश्व चैंपियन व सिंगापुर के खिलाड़ी लोह कीन यीव को फाइनल मुकाबले में 24-22, 21-17 से सीधे सेटों में हराकर योनेक्स इंडिया ओपन बैडमिंटन-2022 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।

Screenshot 2022 01 17 154721 बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीता योनेक्स इंडिया ओपन बैडमिंटन-2022 का खिताब

20 वर्षीय लक्ष्य सेन का सुपर 500 स्तर के प्रतियोगिता का पहला खिताब है। लक्ष्य सेन ने अपने पिता व कोच डी के सेन की अगुआई में लगातार दूसरा पदक जीत लिया है। इससे पहले लक्ष्य ने पिछले महीने स्पेन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था।

Screenshot 2022 01 17 154833 बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीता योनेक्स इंडिया ओपन बैडमिंटन-2022 का खिताब

लक्ष्य की ऐतिहासिक जीत पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में ज़बरदस्त ख़ुशी की लहर है।लक्ष्य ने पिछले महीने स्पेन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। लक्ष्य की ऐतिहासिक जीत पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में ज़बरदस्त ख़ुशी की लहर है।

ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान अधिकारियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित

Related posts

‘10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट’ अभियान से AAP सरकार ने डेंगू पर पाया काबू

Trinath Mishra

इस दिवाली खरीदे गोबर से बने दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

Samar Khan

प्रयागराजः बाग में किशोरी से छेड़खानी की कोशिश, शिकायत करने पर पिता की पीटकर हत्या

Shailendra Singh