देश

कोहरे का असरः दिल्ली में उड़ानें, रेल सेवा प्रभावित

Fog कोहरे का असरः दिल्ली में उड़ानें, रेल सेवा प्रभावित

नई दिल्ली| दिल्ली में घने कोहरे के कारण बुधवार को ज्यादातर उड़ान संचालन और रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। कोहरे के कारण सुबह में दृश्यता घटकर 100 मीटर हो गई थी। उत्तरी रेलवे के अधिकारी नीरज शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “60 से ज्यादा रेलगाड़ियां देर से पहुंचीं। यहां से छूटने वाली 21 रेलगाड़ियों के भी प्रभावित होने की आशंका है।

fog

शर्मा ने कहा, “देर से गंतव्य तक पहुंचने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने भी आईएएनएस से कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण कई उड़ानों का परिचालन बाधित होनी की पुष्टि की।एक अधिकारी ने कहा, “कोहरा अचानक हुआ और दृश्यता 100 मीटर के करीब हो गई। 14 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कई उड़ानों में देरी होगी। हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने से दृश्यता में सुधार आया और यह 1,000 मीटर दर्ज की गई।

 

Related posts

Weather Today: देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Nitin Gupta

आंध्र प्रदेश : वनजंगी में पहाड़ से गिरी टूरिस्ट बस, 10 लोग हुए घायल

Rahul

J&K में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में एक सैनिक घायल

Rani Naqvi