featured देश

विदेश से आने वाले लोगों को 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन, सरकार ने जारी किए आदेश

1010576 untitled 5 copy विदेश से आने वाले लोगों को 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन, सरकार ने जारी किए आदेश

देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच भारत सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेशनल यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्‍वारंटीन अनिवार्य कर दिया है।

विदेश से आने वाले लोगों को 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन

देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच भारत सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेशनल यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्‍वारंटीन अनिवार्य कर दिया है। भारत सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि देश में अब विदेश से आने वाले सभी लोगों को 7 दिन का क्वारंटाइन से गुजरना अनिवार्य होगा। जोखिम वाले देशों की सूची जहां से यात्रियों को भारत आगमन पर अतिरिक्त उपायों का पालन करने की आवश्यकता होगी, जिसमें आगमन के बाद टेस्ट भी शामिल है।

11 जनवरी से लागू होगी नई गाइडलाइन

वहीं आठवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। जोखिम वाले देशों यानी ऐट-रिस्क नेशंस से आने वाले यात्रियों के लिए कुछ अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं। शुक्रवार को जारी की गई नई गाइडलाइंस 11 जनवरी से लागू होगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। इससे पहले जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को अराइवल बाद कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देना होता था।

24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 90,928 मामलों की तुलना में ज्यादा है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए तो वहीं बीते 24 घंटे में 302 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है। इस बीच भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है।

Related posts

बदरीनाथ यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड कांग्रेस का हमला, आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे मोदी

bharatkhabar

मुजफ्फरपुर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर: गौरक्षकों के हमले में 5 लोगों समेत 9 साल की बच्ची घायल

Nitin Gupta