करियर

इंडियन मिलिट्री अकेडमी देहरादून के 188 ग्रुप सी पदों पर मांगे आवेदन, अंतिम तारीख कल

ima pop 1575697576 इंडियन मिलिट्री अकेडमी देहरादून के 188 ग्रुप सी पदों पर मांगे आवेदन, अंतिम तारीख कल

इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA) देहरादून ने ऑफलाइन आवेदन मोड के माध्यम से विभिन्न ग्रुप C पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रुप C के 188 पदों के लिए आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 4 जनवरी, 2022 है। IMA देहरादून भर्ती 2021 के लिए सभी उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर सख्ती से किया जाएगा।

पदों की संख्या- 188

वैकेंसी विवरण

आईएमए देहरादून में ग्रुप सी पदों पर निकली भर्तियों का डिटेल इस प्रकार है।
कुक स्पेशल – 12 पद
कुक आईटी – 03 पद
एमटी ड्राइवर (साधारण ग्रेड) – 10 पद
बूट मेकर/रिपेयरर – 01 पद
एलडीसी – 03 पद
मसालची – 02 पद
वेटर – 11 पद
फटीगमैन – 21 पद
एमटीएस (सफाईवाला) – 26 पद
ग्राउंड्समैन – 46 पद
जीसी ऑर्डली– 33 पद
एमटीएस (चौकीदार) – 04 पद
ग्रूम – 07 पद
बारबर – 02 पद
इक्विपमेंट रिपेयरर – 01 पद
साइकिल रिपेयरर – 03 पद
एमटीएस (मैसेंजर) – 02 पद
लेबोरेट्री अटेंडेंट – 1 पद

ऐसे होगा चयन
सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस
जनरल उम्मीदवार को 50 रुपये आवेदन फीस देनी होगी, वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीएच और एक्स सर्विसमैन / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सभी उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए पते पर भेजना होगा।

ये भी पढ़ें :-

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में BJP का प्रदर्शन, मनीष सिसोदिया ने बोला हमला

Related posts

सरकारी नौकरी: केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी दिल्ली ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 22 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

Rahul

CBSE सत्र 2021-22 के लिए 15 दिसंबर से होगी 9वीं और 10वीं के रजिस्ट्रेशन

Rahul

BEL Requirement 2022: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्तियां, मेरिट के आधार पर होगा चयन

Neetu Rajbhar