Breaking News featured देश

जम्मू के नगरोटा में सेना का सर्च ऑपरेशन शुरु, 7 जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर

sena 1 जम्मू के नगरोटा में सेना का सर्च ऑपरेशन शुरु, 7 जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू -कश्मीर के नगरोटा और चमलियान में आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर डबल अटैक किया था। जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस फायरिंग के दौरान सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान नगरोटा में हुआ है जहां पर जवाबी कार्यवाही करते हुए सेना के 2 अधिकारी समेत 7 जवान शहीद हो गए है। आतंकियों ने कल सुबह सेना के दल पर 5:30 बजे ग्रेनेड से हमला किया जिसके बाद ये मुठभेड़ 14 घंटे तक चली। देर शाम को सेना ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया था लेकिन आज सुबह नगरोटा में यह सर्च ऑपरेशन फिर से शुरु हो गया है।

sena

इस आतंकी हमले एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास से केमिकल मिला है। जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी सांबा में चलती ट्रेन में ब्लास्ट या फिर पठानकोट जैसे हमले को अंजाम देना चाहते थे।

बता दें कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक टुकड़ी पर कल सुबह हमला किया था। सेना ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को हथियारों से लैस एक आतंकी समूह ने पुलिस की ड्रेस में सेना पर हमला किया। यह हमला आर्मी यूनिट नरगोटा के कॉर्प्स हेडक्वॉर्टर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर था। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया और फिर ऑफीसर्स के मेन परिसर में दाखिल हो गए। इसके साथ ही रामगढ़ में आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की हालांकि सेना ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया था।

Related posts

गिलानी की 14 संपत्तियों को किया गया चिह्नित, गिरफ्तारी से घबराए हुर्रियत नेता

Pradeep sharma

प्रधानमंत्री मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ, सरकार के गठन के साथ नए मंत्रिमंडल पर भी हुई चर्चा

Rahul

समग्रता के समागम से ही राष्ट्र का निर्माण सुनिश्चित बोले उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

piyush shukla