featured देश

छत्तीसगढ़: सुकमा में सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी, कोबरा 206 ए में थी तैनाती

suicide 1529053274 छत्तीसगढ़: सुकमा में सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी, कोबरा 206 ए में थी तैनाती

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के बुरकापाल कैम्प में पदस्थ कोबरा 206 के एक सहायक उपनिरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैम्प परिसर के शौचालय में सहायक उपनिरीक्षक वालंग ने अपने गमछे से खुदकुशी कर ली।

साथी जवान दरवाजा खोलकर उन्हें निकटतम चिंतलनार अस्पताल ले गए जहां सीआरपीएफ के डॉक्टर ने इंस्पेक्टर वालंग की मृत्यु की पुष्टि की।

शौचालय में लगाई फांसी
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि बुरकापाल कैम्प के कोबरा 206 ए कम्पनी के इंस्पेक्‍टर वालंग ने कैम्प परिसर स्थित शौचालय में बीती रात अपने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में मिले 22,775 नए केस, 406 लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर वालंग की आत्महत्या के संबंध में सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर कार्रवाई की जा रही है। जिला अस्पताल से पोस्टमॉर्टम कराकर मृतक के शव को उनके स्‍वजनों तक नागालैण्ड पहुंचाने के लिए कोबरा 206 ए कम्पनी को सुपुर्द किया गया है।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 8,488 नए कोरोना केस, 249 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

Aaj Ka Rashifal: 27 मई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul

जर्मनी के हैम्बर्ग में अब से थोड़ी देर बाद शुरू होगी जी-20 की शिखर बैठक

Srishti vishwakarma