featured देश हेल्थ

देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में मिले 22,775 नए केस, 406 लोगों की मौत

coronavirus 8 scaled e1604638810593 देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में मिले 22,775 नए केस, 406 लोगों की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 775 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 406 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1431 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 81 हजार 486 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 4 हजार 781 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 486 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 8949 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 75 हजार 312 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 58 लाख 11 हजार 487 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 145 करोड़ 16 लाख 24 हजार 150 डोज़ दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :-

15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे बुक करें अपना स्लॉट

Related posts

कांग्रेस से इस्तीफा देकर बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए, कहा कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही

Rani Naqvi

पीओके में सड़कों पर उतरे लोग, आतंकी कैंपों के खिलाफ किया प्रदर्शन

shipra saxena

कोविड-19 की लड़ाई में  माताश्री मंगला और भोले महाराज ने सीएम राहत कोष में  1 करोड़ 51 लाख रूपये राशि प्रदान की

Shubham Gupta