featured यूपी

साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त, छप्पन भोग किया गया अर्पण

WhatsApp Image 2021 12 31 at 7.55.35 PM साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त, छप्पन भोग किया गया अर्पण

कल से नए साल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में गोवर्धन में इस साल की आखिरी शाम श्रद्धालु गिरिराज महाराज की भक्ती में लीन दिखे। नए साल से पहले की संध्या पर गिरिराज महाराज के लाखों भक्तों ने गोवर्धन गिरिराज तलहटी में अलग-अलग जगहों पर पूरे लाव-लश्कर के साथ अपना डेरा डाला।

WhatsApp Image 2021 12 31 at 7.55.34 PM 2 साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त, छप्पन भोग किया गया अर्पण

साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त

कल से नए साल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में गोवर्धन में इस साल की आखिरी शाम श्रद्धालु गिरिराज महाराज की भक्ती में लीन दिखे। नए साल से पहले की संध्या पर गिरिराज महाराज के लाखों भक्तों ने गोवर्धन गिरिराज तलहटी में अलग-अलग जगहों पर पूरे लाव-लश्कर के साथ अपना डेरा डाला।  भजन-संध्या के बीच आस्था और श्रद्धा का भाव लिए नए साल का स्वागत किया जा रहा है। वहीं बीजेपी नेता भी गिरिराज महाराज की शरण में पहुंचे और गिरिराज जी को छप्पन भोग अर्पण किया।

WhatsApp Image 2021 12 31 at 7.55.34 PM 1 साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त, छप्पन भोग किया गया अर्पण

जयकारों के साथ भक्त 2022 के स्वागत के लिए बेताब

श्रद्धालु गिरिराज महाराज की भक्ती में लीन होकर जयकारे लगाते नजर आए। इन्हीं जयकारों के साथ भक्त 2022 के स्वागत के लिए बेताब दिखाई दिए। जगह-जगह भजन संध्या और छप्पन भोग जैसे धार्मिक आयोजन किए गए। गिरिराज तलहटी में नए की पूर्व संध्या पर रंग-बिरंगी सजावट से परिक्रमा मार्ग रंगीन हुआ पड़ा है। शुक्रवार सुबह से ही शुरू हुआ हजारों-लाखों भक्तों की परिक्रमा का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

WhatsApp Image 2021 12 31 at 7.55.35 PM 1 साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त, छप्पन भोग किया गया अर्पण

आशीष शर्मा की अगुवाई में भव्य छप्पन भोग दर्शन

हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा की अगुवाई में भव्य छप्पन भोग दर्शन हुए। इस दौरान आशीष शर्मा अपने परिवार के साथ गिरिराज जी की आस्था में पूरे भक्ति भाव मे डूबते हुए नजर आए। साथ ही हजारों श्रद्धालु भक्त राधा-कृष्ण के भजन-संगीत की धुनों पर थिरकते हुए परिक्रमा का आनंद ले रहे थे। इसके बाद गिरिराज पर्वत की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई गई। परिक्रमा पूरी करने के बाद देर शाम तीर्थ विकास ट्रस्ट के बराबर स्थित गिरिराज धाम में भजन-कीर्तन का आयोजन भी कराया गया। शाम 5 बजे से ही भव्य छप्पन भोग और भजन-संध्या का आयोजन देर रात तक जारी रहा।

WhatsApp Image 2021 12 31 at 7.55.35 PM साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त, छप्पन भोग किया गया अर्पण

गिरिराज प्रभु में बड़ी आस्था है- आशीष शर्मा

वहीं इस दौरान आशीष शर्मा ने बताया कि उनकी गिरिराज प्रभु में बड़ी आस्था है और इससे पूर्व में भी गिरिराज प्रभु के समक्ष छप्पन भोग का आयोजन कर चुके हैं। इस मौके पर डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, देवेन्द पचौरी, आमोद गौड़, अनुज गुप्ता, असुन्नी सूरी, ललित शर्मा, विमल प्रधान, दिनेश कुमार, जितेंद कुमार, गुंजन शर्मा, कमलेश शर्मा एवं शस्सुई, सहित तमाम श्रद्धालु साथीगण और कार्यकर्ता श्रद्धालु भक्तों की आवभगत में व्यवस्था संभालने में जुटे नजर आए।

अमित गोस्वामी, संवाददाता

Related posts

अखिलेश के सरकारी बंगले में हुई तोड़फोड़ को लेकर सख्त हुए यूपी के राज्यपाल, कड़ी कार्रवाई की कही बात

mahima bhatnagar

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज, कांग्रेस प्रवक्ता बोली बीजेपी की गांव में जाने की हिम्मत नहीं

Rani Naqvi

Train Cancelled before Holi: होली से पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, कई डायवर्ट, देखें लिस्ट

Rahul