featured बिहार राज्य हेल्थ

बिहार में ओमिक्रोन ने दी दस्तक, 24 घंटे में कोरोना के 132 नए मामले आए सामने

1 बिहार में ओमिक्रोन ने दी दस्तक, 24 घंटे में कोरोना के 132 नए मामले आए सामने

बिहार में भी कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक गुरुवार की रात बिहार में एक ओमिक्रोन पीड़ित मरीज की पुष्टि की गई है।

 स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि राजधानी पटना के किदवईपूरी से एक 26 वर्षीय एक युवक में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि की गई है। यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था। संक्रमित व्यक्ति का भाई विदेश से दिल्ली आया हुआ है।  

वहीं बिहार में ओमिक्रोन के पहला मामले आने की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी के कार्यकर्ता निर्देशक संजय कुमार सिंह ने की है। विभाग के मुताबिक युवक के घर के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई है। लेकिन उन सब का टेस्ट नेगेटिव आया है। शुक्रवार को फिर से सैंपल की जांच की बात कही जा रही है। वहीं बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है गुरुवार को राज्य में कोरोनावायरस से 132 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से पटना से 60 मामले सामने आए हैं। वहीं अन्य जगहों से 46 संक्रमित पाए गए।

 बिहार में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 333 हो गई। 

Related posts

लखनऊ: महानगर IT छापा हुआ खत्म, राहुल भसीन के घरवालों ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

Neetu Rajbhar

‘आजम खान’ ने लगवाए राम मंदिर बनवाने के पोस्टर!

kumari ashu

गुरु नानक जयंती के मौके पर PM ने किया गुरू नानक देव जी का नमन

mahesh yadav