बिज़नेस

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 395 अंकों का उछाल, निफ्टी में दिखी तेजी

शेयर बाजार

कारोबारी के दूसरे दिन आज शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स में 395 अंकों की तेजी के बाद 57,816 पर कारोबार की शुरुआत हुई है।

वहीं निफ्टी में आज 91 अंकों की उछाल के बाद 17,199 पर कारोबार की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 401 अंक चढ़कर तो निफ्टी 115 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बीते कल के बाजार का हाल
आपतो बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी झंड़ा पर फहराने से पहले सोनिया के हाथों में गिरा, देखें वीडियो

दिन का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 82 अंकों की तेजी के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts

पीएम मोदी- ‘GST के कारण देश को मिली नई ताकत’

Pradeep sharma

ऐसे पाए रिलायंस जियो सिम

Srishti vishwakarma

रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद, होम लोन पर एक लाख से ज्यादा की बचत

Rani Naqvi