बिज़नेस

ऐसे पाए रिलायंस जियो सिम

महिला 60 ऐसे पाए रिलायंस जियो सिम

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बीते साल सितंबर में लॉन्च होने के बाद लगभग हर तिमाही एक के बाद एक धमाकेदार ऐलान करने वाले मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को जियो फीचर फोन को लॉन्च किया है 1500 रुपए सिक्योरिटी के साथ यह फोन आपको मिलेगा यह पैसे आपके 3 साल बाद वापस मिल जाएगी।

महिला 60 ऐसे पाए रिलायंस जियो सिम
Jio sim

मौजूदा ऑफर और रिलायंस फोन के आने की खबरों के बीच क्या आप भी जियो का सिम लेना चाहते हैं और अभी तक आपने जियो का सिम नहीं लिया है तो इसके लिए तुरन्त प्रक्रिया शुरु करे।

एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और माई जियो एप्प डाउनलोड करें। माई जियो एप डाउनलोड करने के बाद आप इस एप में साइन अप का विकल्प पाएंगे इसी के साथ एक कूपन कोड भी जेनरेट हो जाएगा। इस कूपन को लेकर करीब के रिलायंस डिजीटल स्टोर पर जाएं आपको टोकन दिया जाएगा इसी के साथ आपको ये भी बता दिया जाएगा कि आपको अपना सिम कार्ड कब लेने जाना हैं।

जरुरी दस्तावेज जरुर साथ ले जाएं जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड ले जाएं घर के पते का प्रूफ ले जाएं जैसे कि बिजली का बिल ड्राइविंग लाइसेंस ये सारे दस्तावेज जब आप स्टोर में जमा करवा देंगे तब रिलायंस जियो स्टोर आपको सिम दे देगा।

Related posts

पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी शुरू , 20 दिन बाद बढ़े दाम

Rani Naqvi

औद्योगिक उत्पादन व मुद्रास्फीति में आई तेजी

bharatkhabar

अनिल अंबानी को मिली राहत, 7 महीने के बाद कर सकते हैं कर्ज अदा

Rani Naqvi