बिज़नेस

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स में 342 अंक का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

SENSEX शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स में 342 अंक का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त
आज के कारोबारी बाजार में तेजी के साथ कारोबार शुरूआत हुई। बाजार खुलते ही बीएसई का सेंसेक्स 342.99 अंक यानी 0.61 फीसदी की उछाल के साथ 56,662.00 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी में 16865.55 पर कारोबार की ओपनिंग हुई।
 प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी 
आज के प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की जा रही है। बीएसई का सेंसेक्स 280.46 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 56,599.47 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 16850 पर कारोबार कर रहा था और इसमें 94.50 अंकों की तेजी देखी जा रही थी।
इन शेयरों में देखी गई तेजी
आज ऑटो, मेटल और रियलटी के साथ बैंकिंग शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही है और इनके दम पर बाजार में तेजी हुई है। रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल और ऑटो में अच्छी तेजी के सहारे से बाजार में आज तेजी का सेंटीमेंट बना हुआ है और निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-

Related posts

विपक्ष कर सकता है जुकरबर्ग पर मुकदमा, संसदीय समिति के सामने बुलाने की मांग

Rani Naqvi

जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने तीन दिन तक बंद किया व्यापार

Rani Naqvi

देश की अर्थव्यवस्था सरकार नहीं किसान संभालेगा, जानिए कैसे सुधरेंगे हालात?

Mamta Gautam