featured देश हेल्थ

Alert! महाराष्ट्र से अधिक दिल्ली में हुए Omicron के केस, नहीं बरती सावधानियां तो स्थिति हो सकती है बेहद खराब

omicron 1638686008 Alert! महाराष्ट्र से अधिक दिल्ली में हुए Omicron के केस, नहीं बरती सावधानियां तो स्थिति हो सकती है बेहद खराब

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ( Omicron) की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश के 3 राज्यों में ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में ओमिक्रोन ( Omicron) की कुल मामलों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख से ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर से तीन और ओडिशा से दो, वहीं लद्दाख से एक मामला सामने आया है। 

इसी के साथ ही भारत के 15 राज्य में ओमिक्रोन (Omicron) दस्तक दे चुका है।

राज्य स्तर पर ओमिक्रोन की स्थिति

देश में सबसे अधिक मामले अभी तक दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 57 लोग ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, ओडिशा में 2, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,बंगाल, चंडीगढ़, लद्दाख में एक मामले सामने आ चुके है।

केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मंगलवार देर रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 213 हो गई है। जिनमें से अभी तक 90 लोग ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है कि 19 दिन पूर्व भारत में ओमिक्रोन के 2 मामले सामने आए थे और यह आंकड़ा 200 को पार कर चुका है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने युवा केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखते हुए ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए सख्त रणनीति अपनाने की सलाह दी है। इसमें उन्होंने

  • राज्य नाइट कर्फ्यू लगाने पर करें विचार
  • जगह जगह पर लोगों की इकट्ठा होने पर रोक 
  • शादी-विवाह, अंतिम संस्कार में लोगों की एक सीमित संख्या की मौजूदगी 
  • जिला और स्थानीय स्तर पर जांच की स्तर में तेजी

डब्ल्यूएचओ ने किया सचेत

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर विश्व स्वास्थ संगठन पहले ही सतर्क कर चुका है। कि इस वेरिएंट की संक्रमण रफ्तार पहले सामने आ चुके वेरिएंट से अधिक तीव्र है। साथ ही डब्ल्यूएचओ ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क जरूर लगाने जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही यह भी साफ किया है कि लापरवाही बरती गई तो यह वेरिएंट जानलेवा साबित हो सकता है। 

Related posts

भारत-नेपाल रेल संपर्क सेवा होगी और बेहतर, कुर्था तक स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न

Saurabh

निशि सिंह सिर्फ एक महान गायक नहीं बल्कि चित्रकार और समाजसेवी के साथ एक बेहतरीन मां भी हैं, जानिए निशि सिंह के जीवन से जुड़े अनकहे किस्से..

Mamta Gautam

Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला ट्वीट कारगिल के वीर सपूतों के नाम, कही ये बात

Rahul