featured यूपी राज्य

इंतजार हुआ खत्म! 25 दिसंबर से योगी सरकार देगी युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का तोहफा

pjimage 52 इंतजार हुआ खत्म! 25 दिसंबर से योगी सरकार देगी युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का तोहफा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे।

इस योजना के तहत सीएम योगी पहले चरण में राजधानी लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ईकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवा छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों की छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से युवाओं को अपग्रेड करने के लिए 1 करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस घोषणा के तहत सीएम योगी पहले चरण के दौरान यानी 25 दिसंबर को 60 हजार स्मार्टफोन और 40 हजार टेबलेट वितरित करेंगे। 

आपको बता दें भारत के इतिहास में आज तक इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को फ्री मोबाइल फोन और टेबलेट वितरित नहीं किया गया है। 

इस योजना के तहत छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता

जानकारी के मुताबिक पहले से अंतिम चरण तक की पूरी प्रक्रिया के दौरान पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी और स्किल डेवलपमेंट से जुड़े छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं सरकार की ओर से खरीदारी की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए जेम पोर्टल से अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर को जारी किया गया है। 

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया है कि डिजि शक्ति पोर्टल के माध्यम से 3800000 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। और अभी भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। 

वही पहले चरण स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित करने के लिए करीब 2035 करोड रुपए का आर्डर जारी किया गया है।

Related posts

पत्नी ने की अपने पति और रिश्तेदार की चप्पलों से पिटाई

Pradeep sharma

प्रियंका, निक की डिनर डेट, चर्चे में रहा आउटफिट

mohini kushwaha

बजट सत्र की तारीखों का हुआ ऐलान, 29 जनवरी से होगा शुरू

Shagun Kochhar