featured यूपी राज्य

विश्व दिव्यांग दिवस पर शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित

योगी 1 विश्व दिव्यांग दिवस पर शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ विश्व दिव्यांग दिवस पर शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानितशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच। यहां पहुंच सीएम योगी ने दीप प्रज्वलित कर दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। 

Screenshot 2021 12 03 180411 विश्व दिव्यांग दिवस पर शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित

डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस की आप सबको बहुत-बहुत बधाई।सीएम योगी ने आगे कहा कि आज इस संस्थान के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से लक्ष्य हासिल करने वालों को मैं बहुत बधाई देता हूं।’ सीएम ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में शामिल दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान किया गया था। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की वजह से पैरालंपिक में देश को 19 मेडल मिले थे। 

सीएम योगी ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि यदि दिव्यांगजनों को थोड़ा सा और मौका दिया जाए। तो वे भी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद दिव्यांगजनों के लिए कई सुविधाओं मे इजाफा किया गया हैं। सीएम ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने ही दिव्यांगजनों को दी जाने वाली  छात्रवृत्ति को भी बढ़ाया हैं।

Screenshot 2021 12 03 180321 विश्व दिव्यांग दिवस पर शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित

सीएम योगी ने कहा कि दिव्यांगों की प्रतिभा का यह प्रदर्शन बहुत पुराना है। भारतीय संत महर्षि अष्टावक्र ने, सूरदास ने अपनी रचनाओं से और आज के भौतिक  वैज्ञानिक स्टीफेंस हॉकिंस को कौन नहीं जानता है। यह एक बहुत लंबी कहानी है। हमें दिव्यांगजनों को किसी से कम नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘दिव्यांगजनों को वैज्ञानिक तकनीकों से और सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी प्रतिभा को बढ़ाया जा सकता है।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से दिव्यांगजनों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

आपको बता दें कि विगत वर्षो की तरह इस साल भी दिव्यांगजनों के सम्मान में 3 दिसंबर को भारत समेत दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों और दिव्यांगता के लिए काम करने वाली संस्थाओं  समेत प्रदेश के 16 दिव्यांगों को पुरस्कृत किया।

Related posts

ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीती का एक महिला ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ कर जताया विरोध

rituraj

कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे कई बड़े दिग्गज, पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि

Aditya Mishra

कानपुर पुलिस ने विकास दुबे के 13 रिश्तेदारों को दबोचा, बरामद हुए चौंकाने वाले सामान

Rani Naqvi