featured देश मनोरंजन

Actor Bramha Mishra Death: वेब सीरीज मिर्जापुर के ‘ललित’ ब्रह्मा मिश्रा की हुई मौत, बाथरूम में मिली लाश

मिर्जापुर Actor Bramha Mishra Death: वेब सीरीज मिर्जापुर के 'ललित' ब्रह्मा मिश्रा की हुई मौत, बाथरूम में मिली लाश

Actor Bramha Mishra Death || लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर ने जहां उनके साथ काम करने वाले कलाकारों को चौंका दिया है। साथ ही वेब सीरीज मिर्जापुर किस फैंस इस खबर से काफी दुखी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को ब्रह्मा के सीने में अचानक से दर्द उठा के बाद उन्होंने डॉक्टर से गैस की दवाई दी और घर वापस लौटे इस बीच उन्हें दिल का दौरा आया। जिससे उनका 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

बाथरूम में मिली लाश

ब्रह्मा मिश्रा की मौत दिल के दौरे से हुई हालांकि इसमें सबसे दर्दनाक बात यह है कि उनके फ्लैट की बाथरूम में 3 दिन तक उनकी लाश पड़ी रही। 3 दिन बाद मुंबई पुलिस को पता चला और उन्होंने डॉक्टर ब्रह्मा मिश्रा की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है। जिसे पता चला कि उनकी मौत कब और कैसे हुई थी। 

भोपाल की रहने वाली थी ब्रह्मा

ब्रह्मा मिश्रा मूल रूप से भोपाल के पास रायसेन के रहने वाले थे। उन्होंने यहीं से दसवीं पास की। उनके पिता भूमि विकास बैंक में कार्यरत थे। एक्टर बनने का सपना ब्रह्मा मिश्रा को मुंबई ले आया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyenndu 💫 (@divyenndu)

ब्रह्मा विष्णु के अचानक निधन पर मिर्जापुर के मुन्ना भइया यानी दिव्यांशु शोक जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्मा मिश्रा के साथ तस्वीर साझा की है लिखा है कि “भगवान आप को शांति दें ब्रह्मा मिश्रा। हमारा ललित अब नहीं रहा! आप सभी उनके लिए प्रार्थना करें।”

2013 में बॉलीवुड में रखा था कदम

आपको बता दें 32 वर्षीय ब्रह्मा मिश्रा ने बॉलीवुड की दुनिया में 2013 में फिल्म ‘चोर चोर सुपर चोर’ के साथ कदम रखा था। इसके बाद इन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाया। जिसे काफी पसंद किया गया। इसी के साथ इन्होंने केसरी, माउंटेन मैन, बद्री की दुल्हनिया, सुपर 30, दंगल जैसी कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है। 

 

Related posts

उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात, एनडीए में ही रहेंगे कुशवाहा

mahesh yadav

पठानकोट हमला: पाक का भारत पर पीछे हटने का आरोप

bharatkhabar

यौन शोषण के मुद्दे पर बोलीं रिचा, सुरक्षा की गारंटी हो तो नाम बता दूं

Vijay Shrer