featured देश

गुजरात: तेज हवाओं के चलते गिर सोमनाथ में डूबी 15 नावें, कई मछुवारें लापता

images गुजरात: तेज हवाओं के चलते गिर सोमनाथ में डूबी 15 नावें, कई मछुवारें लापता

बीती रात से गिर सोमनाथ में बारिश और तेज हवाओं के कारण 15 बोटों के समुद्र में डूबने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त नाव में सवार 8 से 10 मछुवारें अबतक लापता हैं।

बता दें कि कल से ही खराब हो रहे मौसम को देखते मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी थी। वहीं, कि IMD के अनुसार आने वाले 48 घंटे में यहां भारी बारिश हो सकती है। इसके कारण मछुआरों को 5 दिन की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, अहमदाबाद में IMD की क्षेत्रीय निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा था कि गुजरात में 30 नवंबर से बारिश शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही 30 नवंबर से ही मछुआरों को उत्तर और दक्षिण गुजरात तट के लिए चेतावनी जारी की गई है।

दरअसल, अरब सागर में बने विक्षोभ के कारण भारी बारिश की चेतावनी दी थी। वहीं, आज बड़ोदरा, नर्मदा, भरूच और महिसागर में भारी बारिश की संभावना बताई है।

ये भी पढ़ें:-

Corona Update: देश में बीते 24 में मिले 9765 कोरोना संक्रमित, 477 लोगों की मौत

Related posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन ने शेयर की फोटो, फैंस बोलें- उफ ये अदा

pratiyush chaubey

भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यनिर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

Neetu Rajbhar

कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ पाक सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

shipra saxena