featured देश

गुजरात: तेज हवाओं के चलते गिर सोमनाथ में डूबी 15 नावें, कई मछुवारें लापता

images गुजरात: तेज हवाओं के चलते गिर सोमनाथ में डूबी 15 नावें, कई मछुवारें लापता

बीती रात से गिर सोमनाथ में बारिश और तेज हवाओं के कारण 15 बोटों के समुद्र में डूबने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त नाव में सवार 8 से 10 मछुवारें अबतक लापता हैं।

बता दें कि कल से ही खराब हो रहे मौसम को देखते मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी थी। वहीं, कि IMD के अनुसार आने वाले 48 घंटे में यहां भारी बारिश हो सकती है। इसके कारण मछुआरों को 5 दिन की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, अहमदाबाद में IMD की क्षेत्रीय निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा था कि गुजरात में 30 नवंबर से बारिश शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही 30 नवंबर से ही मछुआरों को उत्तर और दक्षिण गुजरात तट के लिए चेतावनी जारी की गई है।

दरअसल, अरब सागर में बने विक्षोभ के कारण भारी बारिश की चेतावनी दी थी। वहीं, आज बड़ोदरा, नर्मदा, भरूच और महिसागर में भारी बारिश की संभावना बताई है।

ये भी पढ़ें:-

Corona Update: देश में बीते 24 में मिले 9765 कोरोना संक्रमित, 477 लोगों की मौत

Related posts

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला सैटेलाइट से संचालित फायर कन्ट्रोल सेंटर, सीएम ने दिया आदेश

Yashodhara Virodai

Almora News: डंपर की चपेट में आया युवक हुई दर्दनाक मौत

Nitin Gupta

खुद को गणित टीचर बताता था आतंकी, अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े तार

Pradeep sharma