featured दुनिया

अमेरिकाः अटलांटा हवाई अड्डे पर गलती से चली बंदूक, 3 लोग घायल

Screenshot 408 1 अमेरिकाः अटलांटा हवाई अड्डे पर गलती से चली बंदूक, 3 लोग घायल

अमेरिका के अटलांटा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उस समय भगदड़ मच गई जब वहां पर गलती से बंदूक चल गई।

टीएसए ने बयान किया जारी

यह जानकारी अमेरिका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने दी है। टीएसए ने शनिवार को बयान जारी कर बताया, ‘आज लगभग 1ः30 बजे हार्ट्सफील्ड-जैक्शन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य तलाश बिंदु पर तलाश के दौरान टीएसओ ने एक्स-रे द्वारा पहचानी गई प्रतिबंधित वस्तु के कारण बैग की तलाशी शुरू की। उन्होंने सलाह दी यात्री बैग को छुए और जैसे ही उन्होंने बैग को खोला, उसमें बन्दूक मिली।’

यह भी पढ़े

रोहित शर्मा तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकार्ड!, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 का आखिरी मुकाबला

गलती से चली गोली

हालांकि हवाई अड्डा प्रशास ने ट्वीट कर कहा कि यह गोलीबारी की घटना नहीं है। हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक तलाशी के दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई।

Screenshot 408 अमेरिकाः अटलांटा हवाई अड्डे पर गलती से चली बंदूक, 3 लोग घायल

हादसे में 3 लोग हुए घायल

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 3 लोगों के घायल होने की खबर है। फायरिंग की आवाज सुनकर एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान धक्का-मुक्की में तीन लोग घायल हो गए।

बंदूक मालिक के खिलाफ वारंट जारी

परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने एक बयान में कहा कि 42 वर्षीय बंदूक मालिक के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है। हवाईअड्डे ने ट्विटर पर अपने एक बयान में कहा कि घटना के करीब दो घंटे बाद अधिकारियों ने उड़ानों को पूरी तरह से बहाल कर दिया है।

 

 

Related posts

कमल हासन ने किया ऐलान 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर लडूंगा

mahesh yadav

प्रदेश में सर्वाधिक 4164 कोरोना के नए मामले, 31 की मौत

sushil kumar

कांग्रेस का ‘‘प्रशिक्षण से पराक्रम’’ अभियान जारी, दो लाख कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Shailendra Singh