featured खेल

रोहित शर्मा तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकार्ड!, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 का आखिरी मुकाबला

rohit sharma रोहित शर्मा तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकार्ड!, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 का आखिरी मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा । हालांकि इससे पहले भारत दोनों मुकाबले जीत चुका है।

 

India Newzeland 01 रोहित शर्मा तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकार्ड!, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 का आखिरी मुकाबला

यह भी पढ़े

टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने सरेआम किया KISS, अनुपमा फेम से बनाई खन्ना ने पहचान

सीरीज़ में भारत के पास बढ़त

आज कोलकाता में तीसरी टी-20 खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बनाए हुए है।

b3ck506g virat kohli afp 650x400 29 June 19 रोहित शर्मा तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकार्ड!, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 का आखिरी मुकाबला

रोहित तोड़ेगे कोहली का रिकार्ड

आज के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 87 रन बना लेते हैं तो वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और विराट कोहली (3227) को पीछे छोड़ देंगे। पहले पायदान पर कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल (3248) का नाम आता है।

ROHITSHARMA रोहित शर्मा तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकार्ड!, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 का आखिरी मुकाबला

छक्के लगाने में रोहित का रिकार्ड

मैच में ज्यादा रन बनाने के साथ – साथ अगर रोहित शर्मा आज के मैच में 3 छक्के लगा देते हैं, तो टी-20 में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारतीय टीम के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

rohit sharma रोहित शर्मा तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकार्ड!, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 का आखिरी मुकाबला
रोहित शर्मा ने अब तक लगाए इतने छक्के

रोहित अभी तक (147) छक्के लगा चुके हैं। टी-20 में सबसे पहले 150 छक्के लगाने का रिकार्ड मार्टिन गुप्टिल ने बनाया था। अभी तक उनके बल्ले से (161) छक्के देखने को मिले हैं।

Related posts

IAS टीना डाबी को मिला हमसफर, 13 साल बड़े IAS से करेंगी दूसरी शादी

Neetu Rajbhar

स्टडी: कोवैक्सीन से ज्यादा कोविशील्ड बनाती है ज्यादा एंटीबॉडी, भारत-बायोटेक ने उठाए सवाल

Rahul

संत समाज राम मंदिर को लेकर कर रहा अहम बैठक, नृत्य गोपाल दास करेंगे अध्यक्षता

bharatkhabar