featured देश

आप सांसद संजय सिंह ने बोले- चुनाव में हार के डर से वापस हुए तीनों काले कानून

संजय सिंह का फिर हमला: बीजेपी की चंदा चोरी की वजह से मंदिर निर्माण में देरी

किसानों को जीत की बधाई देते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने चुनावों में हार के डर से इन तीनों के काले कानूनों को वापसी की है।

सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि “ये मोदी के अन्याय पर किसान आंदोलन की जीत ढेरों बधाई।

भारत के अन्नदाता किसानो पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ। सैंकड़ों किसानो की शहादत हुई। अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया। 

साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया है कि

“इस पर मौन क्यों रहे मोदी जी?” देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनो काला क़ानून वापस हुआ।

Related posts

कश्मीरी व्यापारियों का राजनाथ से मिलने से इनकार

bharatkhabar

पीएम मोदी ने कहा मनमोहन न बोलते तो भूकंप आ जाता

shipra saxena

PM Modi Election Rally: पीएम मोदी ने AAP और कांग्रेस से किया जमकर हमला, कहा- पंजाब में बनेगी डबल इंजन सरकार

Neetu Rajbhar