featured पंजाब राज्य

PM Modi Election Rally: पीएम मोदी ने AAP और कांग्रेस से किया जमकर हमला, कहा- पंजाब में बनेगी डबल इंजन सरकार

मोदी १ PM Modi Election Rally: पीएम मोदी ने AAP और कांग्रेस से किया जमकर हमला, कहा- पंजाब में बनेगी डबल इंजन सरकार

Live PM Modi Election Rally || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में लगे हुए हैं। आज पीएम मोदी अबोहर में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां पीएम मोदी के साथ रैली मंच पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और पंजाब के पूर्व मंत्री रणदीप गुरमीत सिंह सोढ़ी मौजूद है। पीएम मोदी ने मंच पर संबोधन के दौरान बताया कि यह पंजाब में उनकी आखिरी जनसभा है। साथ ही दावा किया कि इस बार पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनेंगी।

कांग्रेस पार्टनर इन क्राईम पार्टी: पीएम मोदी

कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है। ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है। आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है। ये झूठ बोलने के महारथी हैं। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो ये पंजाब के किसानों को गाली देते हैं।दिल्ली में जाओ तो पंजाब के किसानों को गाली दो और यहां आओ तो किसानों को गले लगाने की बात करों। ये फरेब चलेगा क्या?

केंद्र सरकार की योजनाओं से पंजाब को लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत पंजाब में 75 हजार से अधिक बनाएं जा रहे हैं। पक्के घर के लिए अकेले पंजाब को 2,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि दी गई है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों के बैंक खाते में 3,700 करोड़ रुपये सीधे-सीधे किसान के बैंक के खातों में जमा हुआ है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पंजाब के करीब 23 लाख किसानों को मिला है।

केजरीवाल पर पीएम मोदी का वार

पीएम मोदी ने कहा कि एक और दुख की बात है कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है भोपाल, अहमदाबाद, लखनऊ जाएंगे तो आपका इलाज हो जाएगा, लेकिन दिल्ली जाएंगे जहां मुख्यमंत्री जो बैठे हैं वो दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए मना कर देंगे। क्योंकि इस योजना के साथ वो जुड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या?

भाजपा के आने से परिस्थितियों में होगा बदलाव: पीएम मोदी

पंजाब में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा पारदर्शी सरकार होगी तो, न उद्योगों को पलायन करना पड़ेगा और न नौजवानों को अपना गांव, अपने दोस्त, अपने बूढ़े मां बाप, अपने खेत खलिहान छोड़कर पंजाब से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहां से छोड़कर जा रही हैं। कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं। इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है।

पंजाब में आज हर व्यापार, माफियाओं के कब्जे में है। व्यापारियों को माफियाओं की कृपा पर जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी तकलीफ हमारे छोटे व्यापारियों को हो रही है।

किसानों की मांग नई विजन वाली सरकार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिए। किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है। इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है।

कांग्रेस का हो रहा है सफाया: पीएम मोदी

कांग्रेस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आप देखिए, देश के इतने सारे राज्य हैं जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई। और जहां भाजपा को आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ हो गई।

समर्पित भाव से भाजपा पंजाब के लोगों के सामने

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा पूरे समर्पित भाव से पंजाब के लोगों के सामने पंजाब की सुरक्षा और विकास का संकल्प लेकर आई है। एक बार भाजपा को आपकी सेवा करने का मौका दीजिए। फिर देखिएगा कि डबल इंजन की सरकार कैसे पंजाब को तेज गति से आगे बढ़ाती है।

इस दशक पंजाब में होगा सबसे तेज विकास

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास। पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई। पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा। पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके।

पंजाब में बनेगी डबल इंजन सरकार: पीएम मोदी

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है। मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं। पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, भाजपा को जीताना है, NDA को जीताना है। पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है।

Related posts

कोरोना में बुखार उतारने के नाम पर तांत्रिक ने महिला की कर दी जबरदस्त पिटाई..

Mamta Gautam

फारूक़ अब्दुल्ला बोले, पाकिस्तान से बात होनी चाहिये, हम चीन से भी तो कर रहे हैं

Trinath Mishra

राफेल डील: जेटली ने कांग्रेस से पूंछे 15 सवाल कहा, कांग्रेस खुद कंफ्यूज है

mahesh yadav