featured देश यूपी राज्य

Lucknow to Varanasi शटल सुपरफास्ट रेल सेवा 17 नवंबर से शुरू

यात्रियों की सुविधा के लिए 32 और स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां देखिए लिस्‍ट   

Lucknow to Varanasi (लखनऊ टू वाराणसी) शटल सुपरफास्ट रेल सेवा 17 नवंबर से आरंभ हो रही है। रेल सेवा के आरंभ से लोगों को काफी फायदा होने वाला है। अब यात्रा में लग रहे अत्याधिक समय की बचत होगी। साथ ही जनरल कोच के किराए में भी काफी कमी है जिसे आसानी से लोग कम समय में सफर कर सकेंगे। मात्र 15 कोचों की एक रेल में केवल 4 घंटे 10 मिनट में वाराणसी से लखनऊ का सफर तय किया जा सकेगा।

ट्रेन की क्या है खासियत

  • 4 घंटे 10 मिनट में पूरा होगा वाराणसी से लखनऊ तक का सफर।
  • एक ऐसी चेयर कोच और 14 जनरल कोच संयुक्त है ये ट्रेन
  • रोजाना चलेगी यह ट्रेन
  • सुबह 6:00 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होने के बाद 10:10 पर लखनऊ पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन शाम को 20402 ट्रेन नंबर के नाम से लखनऊ से 6:00 वाराणसी के लिए रवाना होगी। 
  • एसी चेयर कोच की टिकट ₹455
  • वही जनरल कोच टिकट ₹125 में उपलब्ध है।

 

Related posts

यूपी : शराब पर लगेगा ‘गौ कल्याण उपकर’, बनाए जाएंगे आश्रय स्थल

Ankit Tripathi

Padma Vibhushan Award: मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिलेगा पद्म विभूषण, अखिलेश यादव परिवार संग रहेंगे मौजूद

Rahul

यूपी: चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे दुर्गा प्रसाद मिश्रा

Saurabh