featured यूपी राज्य

शोषित वंचित सम्मेलन में गरजे ओवैसी, विपक्षी पार्टियों के छूटे पसीने

OWAISI शोषित वंचित सम्मेलन में गरजे ओवैसी, विपक्षी पार्टियों के छूटे पसीने

अलीगढ़ में हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी की तरफ से शोषित वंचित सम्मेलन में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान ओवैसी ने सबसे पहले अलीगढ़ में ओवैसी की सभा को हरी झंडी देने के कारण प्रशासन को धन्यवाद कहा, वहीं अलीगढ़ में ओवैसी की सभा को लेकर विपक्षी पार्टियों के पसीने छूट नजर आए आपको बता दें शहर की कोल विधानसभा में और शहर की विधानसभा में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटरों का असर देखने को मिलता है जिस और यह वोटर जाते हैं उसी और जीत का परचम लहराता है। यहीं कारण है सपा बसपा और कांग्रेसी जैसी पार्टियां में अंदर खाने ओवैसी की सभा को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। 2022 के चुनावों को लेकर ओवैसी के द्वारा अलीगढ़ से भी अपना प्रत्याशी उतारने की बात कही है

2022 के चुनावों के प्रचार को लेकर ओवैसी के द्वारा अलीगढ़ में शोषित और वंचित सभा के जरिए अपने चुनाव का प्रचार का आगाज किया गया। जिसमें उनके द्वारा शोषित वंचित सहित मुस्लिमों को एकजुट होने की बात कही। उनके द्वारा कहा गया मौजूदा सरकार में गरीब असहाय लोगों का मजाक बनाया जा रहा है। अगर लीडरशिप चाहिए तो एक होना पड़ेगा वह यहां राजनीति चमकाने नहीं आए वह सबको एक करने आए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नोटबंदी और लॉकडाउन ने अलीगढ़ के कारोबार को बर्बाद कर दिया। अमित शाह को मुसलमानों का नाम लिए बिना नींद नहीं आती है।

आजम खां को याद करते हैं अमित शाह तो कासगंज के अल्ताफ को क्यों याद नहीं कर रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हमको अपने सियासी कयादत बनाना है अगर हम एकत्रित नहीं होंगे तो हम अपनी सियासत नहीं कर पाएंगे। भाजपा की सरकार में मुसलमानों के विरुद्ध सीएए लाकर कुठाराघात किया है। मैं उत्तर प्रदेश में इसलिए नहीं आया हूं कि मुझे अपना कोई पर चलाना है या अपने को कोई चमकाना है मैं आप सबको एक करने आया हूं, जब एक हो जाएंगे तभी अपनी सियासत कर पाएंगे।

owaisi 650 650x400 81458298015 शोषित वंचित सम्मेलन में गरजे ओवैसी, विपक्षी पार्टियों के छूटे पसीने

आज उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे पिछड़ा क्यों है? कमजोर क्यों है? जुल्म क्यों हो रहे हैं? इसका एक ही जवाब मिलता है आपकी सियासी पार्टी नहीं है। मुलायम सिंह यादव को एक करके समाजवादी पार्टी मेरी आपसे दरख्वास्त है कि आप अपनी पार्टी बनाओ। ऐसी पार्टी बनाइए जैसे चौधरी चरण सिंह ने जाटों को एक कर अपनी पार्टी बना कर परचम लहराया था। तो हम क्यों नहीं हो सकते हैं? अब नहीं हो सकता तो कभी नहीं हो सकता।ब्राह्मण ठाकुर बस्तियों को एकत्रित करके भाजपा बनाई है।

आपने विभिन्न पार्टियों को अपना मत देकर उनकी सरकार बनाई है। लेकिन आज तक उन्होंने आपलोग सेट किए गए वादे और आपके बुद्धि के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया, इसको आप खुद सोच कर देखो। आरएसएस की शपथ है कि वह हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। एआईएमआईएम अगर उत्तर प्रदेश में आएगी तो विभिन्न पार्टियों में खलबली मच गई है, क्योंकि उनके गुणा गणित बिगड़ जाएंगे। मैं आपको अपने वोट की कीमत और अहमियत की बात कर रहा हूं। 1980 से पहले कोई हिंदुत्व की बात नहीं थी।

1980 के बाद सावरकर की किताब के आधार पर हिंदुत्व की बात आई। इन बातों को रखते हैं हमारे से तल्खी शुरू हो जाती है।
मैं इंडियन नेशनलिज्म को मानता हूं तो उन्हें पद्मश्री मिला है। अगर हम इस बात को कह देते तो यूएपीए लग जाता, मार-मार कर बेहाल कर दिया जाता। एक मोहतरमा ने कहा कि 2014 में सही मायने में देश आजाद हुआ है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से पूछना चाहता हूं कि 1947 में आजाद हुआ था कि 2014 में। वहीं दूसरी ओर ओवैसी के अधिकार आने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है देखना भी होगा 2022 के चुनाव में ओवैसी की पार्टी किस ओर अपना रुख करेगी

Related posts

Breaking News

केन्द्रीय पर्यवक्षकों के सामने नारेबाजी अनुशासनहीनता: शांता कुमार

Rani Naqvi

पुलिस ने शिक्षा मित्रों को किया नजरबंद, भाजपा की तिरंगा यात्रा सफल रही

Breaking News