featured बिज़नेस

PNB ने ग्राहकों को झटका, घटाई ब्याज की दरें

pnb PNB ने ग्राहकों को झटका, घटाई ब्याज की दरें

पंजाब नेशनल बैंक ने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है। बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपये से कम के बचत खाते पर ब्याज दर को घटाकर महज 2.80 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। यह अगले महीने यानी 1 दिसंबर 2021 लागू हो जाएगी। PNB अब तक ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी थीं। इसके साथ ही 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए ब्याज दर 2.85 फीसदी सालाना निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी बचत खातों पर ब्याज दरें घटा चुका है। एसबीआई एक लाख रुपये तक के बचत खाते पर 2.70 फीसदी सालाना ब्याज देता है। बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के साथ ही एनआरआई ग्राहकों पर भी पड़ेगा।

वहीं, बैंक से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधार दर को 5 आधार अंकों से घटाकर 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की है। रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 8 नवंबर से 6.55 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। इस कमी से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे।

Related posts

‘धड़क’ को देख नागिन पर चढ़ा फीवर, गाया रोमांटिक सॉन्ग

mohini kushwaha

सावन का तीसरा सोमवार कल, ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं

Saurabh

अंतरिक्ष महाशक्ति वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar