featured यूपी राज्य

रामपुर में 37.63 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, 63.58 करोड़ की देंगे सौगात

Screenshot 2021 10 21 133245 रामपुर में 37.63 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, 63.58 करोड़ की देंगे सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को रामपुर में होंगे। वह यहां जिले को 63.58 करोड़ की रामपुर को सौगात देंगे। उनके आगमन के लिए सभी तैयरियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को फिजिकल कालेज के मैदान में जनसभा करेंगे। वह करीब 37.63 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

जबकि, लगभग 25.95 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। योगी आदित्यनाथ इस दौरान सरकार की उपलब्धियां तो गिनाएंगे ही, साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में भी जनता से जुड़ने का प्रयास करेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम स्थल पर आज दिन भर तैयारियों का दौर चलता रहा। इसके साथ ही रंगरोगन का काम भी चलता रहा।

इन प्रोजेक्ट का होगा लोकार्पण

नाम प्रोजेक्ट लागत (लाख में)

बिलासपुर में अग्निशमन केंद 324.38

बिलासपुर में सौ बेडेड बालिका छात्रावास 274.00

स्वार में पुनर्गठन पेयजल योजना 1142.00

मिलक के नसीराबाद में गो संरक्षण केंद्र 120.00

सैफनी में उद्यान विभाग के सिविल वर्क 73.00

शाहबाद में आईटीआई 667.81

पुलिस लाइन में महिला हास्टल 141.12

बिलासपुर मंडी में 5000 एमटी गोदाम 537.49

रामपुर मंडी में 5000 एमटी गोदाम 483.92

Related posts

खेलों को अनिवार्य बनाने के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल, पीरियड होगा अनिवार्य

mohini kushwaha

यूपी चुनाव से पहले वाराणसी को करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh

लोकसभा चुनावःबिहार की सीटों पर JDU और BJP होगी बराबर की हिस्सेदारी, फार्मूला हुआ तय

mahesh yadav