featured दुनिया

इराक के प्रधानमंत्री पर हुए हमले की भारत सहित कई देशों ने की निंदा

8025298e6ebbcdd617e018f64ee5739a XL इराक के प्रधानमंत्री पर हुए हमले की भारत सहित कई देशों ने की निंदा

बीते दिन को इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के इरादे से लैस ड्रोन से किए हमले की भारत सहित संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की निंदा।

आपको बता दें कि इस हमले में प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह सुरक्षित हैं। इराक के दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि बगदाद के बेहद सुरक्षित ग्रीन जोन क्षेत्र में हुए हमले में प्रधानमंत्री के सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने ट्वीट किया, ‘देशद्रोह के रॉकेट वीर सुरक्षा बलों की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को हिला नहीं पाएंगे। मैं ठीक हूं और अपने लोगों के बीच हूं। ईश्वर का शुक्र है।’

इस हमले पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘आज सुबह ड्रोन हमले में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के प्रयास की हम कड़ी निंदा करते हैं।’ वहीं, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इराकी पीएम मुस्तफा अल-कदीमी के आवास पर ड्रोन हमले की निंदा की। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि ‘इराक पर इस आतंकवादी हमले के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

इराक के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की: PM
वहीं, जानलेवा हमले से बचने के बाद इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने एक टेलीविजन पर दिए गए मैसेज के जरिए बताया कि वह पूरी से ठीक हैं, उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने इसके बाट ट्वीट कर कहा है कि देशद्रोही उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को नहीं हिला पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इराक के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related posts

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार, 2 महीने पहले कुर्क हुई थी संपत्ति

Rahul

दिल्ली, हरियाणा के अब यूपी में कोरोना वायरस को किया महामारी घोषित, 22 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद

Rani Naqvi

अर्जेंटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी मेसी को कर चोरी मामले में सजा

bharatkhabar