featured Breaking News देश

नोटबंदी के बाद सोने की तरह चमकेगा देश : मोदी

Modi Man ki Baat नोटबंदी के बाद सोने की तरह चमकेगा देश : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह आश्वस्त हैं कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद भारत सोने की तरह चमकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे देश में काला धन पर अंकुश लगेगा। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में नोटबंदी का समर्थन करते हुए कहा, “हम इस आग से सोने की तरह बाहर निकलेंगे। इस विश्वास का सबसे प्रमुख कारण हमारे लोग हैं।

Modi Man ki Baat

मोदी ने कहा कि वह इस बात को लेकर सचेत थे कि उनके इस कदम से असुविधा होगी और हम नई समस्याओं का सामना करेंगे।

नोटबंदी के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने कहा था कि स्थिति को सुधरने में 50 दिन लगेंगे। 70 वर्ष पुरानी भ्रष्टाचार और काले धन की समस्या से छुटकारा पाना आसान नहीं है।”

उन्होंने कहा, “कई समस्याओं के साथ आपके सहयोग ने मेरे दिल को छू लिया। आपको दिग्भ्रमित करने के प्रयासों के बावजूद आप डटे रहे।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने आठ नवंबर की रात उसी दिन मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद देशभर में नकदी का संकट पैदा हो गया।

Related posts

इंग्लैंड का शर्मनाक खेल, 58 रन पर ऑल आउट हुई पूरी टीम

lucknow bureua

एक्सीडेंट होने पर भी रहेंगे सेफ, टू व्हीलर में इस्तेमाल होगी अब ये टेक्नोलॉजी….

pratiyush chaubey

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 11 यात्रियों की मौत

Pradeep sharma