featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

एक्सीडेंट होने पर भी रहेंगे सेफ, टू व्हीलर में इस्तेमाल होगी अब ये टेक्नोलॉजी….

bike एक्सीडेंट होने पर भी रहेंगे सेफ, टू व्हीलर में इस्तेमाल होगी अब ये टेक्नोलॉजी....

मिंडा कॉर्पोरेशन ने इजरायल की राइड विजन कंपनी से साझेदारी कर ली है। जिसके तहत भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में एडवांस ड्राइवर असिसटेंस तकनीक लाने की घोषणा की गई है। राइड विजन कंपनी ने कहा कि उसकी पहले कॉलिजन अवॉइडेंस पैकेज लाने की योजना है। जो भारतीय बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करेगी।

कैसे काम करेगी ADAS टेक्नोलॉजी

मिंडा कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने बताया कि वो राइड विज़न कंपनी से की गई साझेदारी से खुश हैं। और ये नई तकनीक भारत में टू व्हीलर चलाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी। उन्होने कहा कि ये केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 2030 तक शून्य रोड फैसिलिटी के उद्देश्य को हासिल करने में भी मदद करेगी।

अभी लग्जरी कारों में है ये टेक्नोलॉजी

दो पहिया वाहनों को चलाने वालों के लिए सुरक्षा बड़ी चुनौती है। ऐसे में ये नई सुरक्षा तकनीक बेहद कारगार है। बता दें ये टेक्नोलॉजी पहले कुछ कारों में देखी गयी है जिसे अब दो और तीन-पहिया वाहनों में टेस्ट किया जा रहा है। ADAS तकनीक में अवॉइडेंस अलर्ट, ऑटो वीडियो रिकॉर्डिंग, डिस्टेंस कीपिंग अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और खतरनाक ओवरटेक अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के वकील शांति भूषण के मकान में कब्जे की कोशिश

Pradeep Tiwari

हिमाचल चुनाव में धूमल के हारने के बाद इन पर आईं मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी

Vijay Shrer

मिर्जापुर-वाराणसी के शिशु गृह से 25 बच्चे लापता, हरकत में प्रशासन

mahesh yadav