featured दुनिया हेल्थ

ऑस्ट्रेलिया में कोवैक्सीन को मिली मजूंरी, भारतीय यात्रियों के लिए खुशखबरी

gettyimages 1235012094 20 custom e233c6454983424441708e65f7d34030ca61ab0a ऑस्ट्रेलिया में कोवैक्सीन को मिली मजूंरी, भारतीय यात्रियों के लिए खुशखबरी

ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने यात्रा को लेकर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और चीन की बीबीआईबीपी-कोरवी को मान्यता प्रदान कर दी है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोवैक्सीन को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। कंपनी ने अप्रैल में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए आवेदन किया था। बता दें, ऑस्ट्रेलिया में कोविशील्ड को पहले ही अनुमति मिल चुकी है।

समाचार एजेंसी एएनआई में छपी एक खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने कोवैक्सीन को मान्यता देने का फैसला किया है। इस नए फैसले के बाद कौवैक्सीन लगवाने वाले भारतीय यात्रियों को इंटरनेशनल उड़ान भरने में आसानी होगी। 12 साल या इससे ज्यादा उम्र के यात्रियों को ऑस्ट्रेलिया में आसानी से एंट्री मिल सकेगी।विभाग ने बताया कि TGA ने हाल ही में कोवैक्सीन के संबंध में अतिरिक्त जानकारी हासिल की थी।

वहीं, TGA ने चीन की फार्मा कंपनी सिनोफार्म की तरफ से तैयार की गई बीबीआईबीपी-कोरवी को भी अनुमति मिल गई है। फिलहाल, सरकारी एजेंसी की मान्यता प्राप्त वैक्सीन की सूची में कॉर्मिनेटी, वैक्स्जैव्रिया, कोविशील्ड, स्पाइकवैक्स, जैनसेन, कोरोनावैक के नाम शामिल हैं।

Related posts

गेहूं क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध हों मूलभूत सुविधाएं, किसानों को नहीं होनी चाहिए परेशानी: आयुक्त

Aditya Mishra

Radha Ashtami 2021: 14 सितंबर को मनाया जाएगा राधा अष्टमी का पर्व, अखंड सौभाग्य के लिए सुहागन महिलाएं ऐसे करें पूजा

Saurabh

भदोही: MLA विजय मिश्र के बेटे के खिलाफ शुरू हुई संपत्ति कुर्की की कार्रवाई

sushil kumar