featured यूपी राज्य

यूपी के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन हुआ अलर्ट

up यूपी के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन हुआ अलर्ट

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अज्ञात कमांडर के नाम से लिखे गए पत्र में हापुड़ समेत खुर्जा, फिरोजाबाद समेत करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। प्रमुख रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जिले की पुलिस भी हाई अलर्ट पर आ गई।

up 3 यूपी के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन हुआ अलर्ट

बता दें कि फिरोजाबाद सहित प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली है। लखनऊ,कानपुर, गोरखपुर,गाज़ियाबाद, मुरादाबाद,कानपुर अलीगढ़,टूंडला-फिरोजाबाद,व हापुड रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। लेटर में 26 नवम्बर और 6 दिसम्बर को स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

up 2 यूपी के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन हुआ अलर्ट

वहीं डाक के माध्यम से हापुड स्टेशन मास्टर को भेज धमकी भरा लेटर मिला है जिसमें रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई है। फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्लाने लेटर की जांच बैठा दी है। साथ ही स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं। धमकी भरे पत्र के बाद से ही प्रशासन हरकत में आ गया है। और अलर्ट मोड पर है।

Related posts

उत्तराखंड दौरे पर एक बार फिर पहुंचेंगे पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे 23 परियोजनाओं की सौगात

Neetu Rajbhar

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीफ वाले ट्वीट को किया डिलीट

Ankit Tripathi

रणवीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम में मां नीतु कपूर ने दी जानकारी

Sachin Mishra