featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड दौरे पर एक बार फिर पहुंचेंगे पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे 23 परियोजनाओं की सौगात

उत्तराखंड दौरे पर एक बार फिर पहुंचेंगे पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे 23 परियोजनाओं की सौगात

चुनावों की नज़दीकियों के साथ सभी राजनीतिक दलों में चुनाव प्रचार का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी गुरुवार यानी कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश को करीब 17,500 करोड रुपए से अधिक 23 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

23 परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

उत्तराखंड के हल्द्वानी दौरे के दौरान पीएम मोदी 23 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इन 23 परियोजनाओं में से 17 परियोजना सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति से संबंधित है। जिसकी कुल लागत करीब 14100 करोड बताई जा रही है।

इन 6 परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमें कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं, जल विद्युत परियोजना (पिथौरागढ़), सीवरेज नेटवर्क (नैनीताल) जैसी सुधार की परियोजनाएं शामिल हैं। जिसकी कुल लागत 3,400 करोड़ से अधिक है।

1976 के सपने की रखेंगे पीएम मोदी आधारशिला

इस दौरान पीएम मोदी करीब 5,750 करोड रुपए की लागत से बनने वाले लखवार बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। आपको बता दें इस परियोजना की पहली बार कल्पना 1976 में की गई थी, और यह कई वर्षों से निलंबित पड़ी हुई है।

दूरदराज इलाकों से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी इस दौरान देश के दूरदराज इलाकों मेक कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए करीब 8700 करोड रुपए की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य के कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी पीएम मोदी द्वारा रखी जाएगी। 

राज्य को स्वास्थ्य केंद्र की देंगे सौगात

इसी के साथ पीएम मोदी उधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश सेटेलाइट सेंटर और पितरों गढ़ में जगजीवन राम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे इन दोनों ही परियोजनाओं की कुल लागत करीब 950 करोड रुपए आवंटित की गई है। 

Related posts

पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले संजय निषाद सभी जाति धर्म के लोगों को सम्मान, अधिकार और हक़ दिलाने का कार्य करता रहूंगा

Rahul

कांग्रेस चुनावी गणित: गाजियाबाद में बहनोई तो फूलपुर में बहन जी लड़ेंगी चुनाव

bharatkhabar

यूपी में सांप्रदायिक हिंसा में बदला मामूली विवाद, धारा 144 लागू

Rani Naqvi