featured बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल के बाद, CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध होगा सीएनजी स्टेशन

पेट्रोल-डीजल की कीमत में जहां लगातार वृद्धि जारी है। वहीं अब सीएनजी और पीएनजी ( CNG-PNG ) की कीमतों में इजाफा हो गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक बार फिर से सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में वृद्धि कर दी है।

सीएनजी-पीएनजी की नई कीमतें 1 नवंबर यानी आज से लागू हो रही है। इससे पहले इनकी कीमतों में 13 अक्टूबर को वृद्धि हुई थी। वही आंकड़ों को देखें तो इस साल 6 बार सीएनजी-पीएनजी के दामों में वृद्धि हो चुकी है। 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अनुसार, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में ₹2.40 की वृद्धि की गई है। जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से सीएनजी की कीमत 51.76 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 37.11 रुपए प्रति एसीएम होगी।

वही सीएनजी-पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की प्रति किलो कीमत 58.02 रुपये होगी। 

गुरुग्राम में सीएनजी की प्रति किलो कीमत 60.20 होगी है। लखनऊ में सीएनजी की नई कीमत 70.50 रुपए और सीएनजी की कीमत में प्रति किलोग्राम 2.40 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है|

तारीख  CNG (रुपये/प्रति किलो) PNG (रुपए/प्रति एसीएम)
1 नवंबर 52.10 37.51
13 अक्टूबर 49.76 35.11
2 अक्टूबर 47.48 33.01
29 अगस्त 45.20 30.91
8 जुलाई 44.30 29.66
2 मार्च 43.40 28.41

वही 1 सप्ताह में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर है। पहले 18 दिनों में से 15 बार डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दिल्ली में डीजल 4.55 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। ईंधनों की कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि से देशभर में कई जगहों पर डीजल की कीमत ₹100 प्रति लीटर से अधिक हो चुके हैं।

 

Related posts

समलैंगिक होना अपराध नहीं, आप किसी को नौकरी से नहीं हटा सकते: हाईकोर्ट

Pradeep Tiwari

आवास वृद्धि प्रोत्साहन के लिए किराएदारी अधिनियम के तहत अब होगा आवासों का नियमन

bharatkhabar

#TalkToAK में जनता से केजरीवाल का सीधा संवाद

bharatkhabar