featured Breaking News देश

#TalkToAK में जनता से केजरीवाल का सीधा संवाद

talk to kejriwal #TalkToAK में जनता से केजरीवाल का सीधा संवाद

 

दिल्ली में जनता से राय मांगना अच्छी बात है, यह एक अच्छी पहल होगी, यह सुझाव हमें पसंद आया

दिल्ली देश की राजधानी है , और यहाँ गंदगी होना शर्म की बात है

दिल्ली की सफाई MCD के पास है, दिल्ली सरकार के पास नहीं. उन्होंने अच्छी तरह से काम नहीं किया है

talk to kejriwal

We will clean up Delhi together

पहली बार ऐसा हो रहा है के सरकार में करप्शन को लेके Zero Tolerance हो रहा है

उम्मीद है के Election Commission सही निर्णय लेंगे हमारे Parliamentary Secretaries को लेके

क्यूंकि यहां अलग अलग राज्य और देशों के लोग रह रहे है

दिल्ली के अन्दर अच्छी governance के बारे में पूरी दुनिया को बताना ज़रूरी है

एसीबी का काम अब हमारे अधिकारियो को तंग करना रह गया है

लोकतंत्र संवाद से चलती है, तानाशाही से नहीं – अरविंद केजरीवाल

8 महीने से जन लोकपाल बिल केंद्र सरकार के पास जो अभी तक पास नहीं हुआ

काम तो हो रहे हैं मगर केंद्र की तरफ से अगर बाधाए न हो तो काम और अच्छे से हो जाये

देश में दालो की कीमतो में आग लगी हुई है

किसानों को लोन से मुक्त करने के लिये स्वमिन्थान रिपोर्ट का काम शुरू करने का आग्रह

किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण का रेट 3 Cr – 4 Cr कर दिया

अगर किसी गरीब के पास पैसे नहीं है तो क्या उसे पानी नहीं मिलेगा? इसीलिए हमने हर घर में 20,000 लीटर पानी मुफ्त किया

केंद्र सरकार से गुजारिश है कि वो आम जनता के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त कर दे

दिल्ली में आम आदमी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुहल्ला क्लिनिक्स बनाये गये

मेरी केंद्र सरकार से गुजारिश है की स्कूल में नो डिटेंशन पालिसी को ख़त्म किया जाये

नो डिटेंशन पालिसी जिसमे से 9वीं तक बच्चे पास होते जाते था, हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम के लिए खतरा है

जिस-जिस स्कूल ने फीस बढ़ाने की कोशिश की हमने उसपे रोक लगाई

“- केजरीवाल

शिक्षा के बजट में वृद्धि परिपक्व मानसिकता को दर्शाता है

दिल्ली में हमने शिक्षा का बजट 100 फीसदी बढ़ाया

हम गरीब से गरीब बच्चों को एक अच्छा भविष्य देना चाहते हैं

बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए सरकारी स्कूल में 8000 क्लास रूम और 100 नये स्कूल बनवाए गए हैं

दिल्ली में बहुतो चीजों के ऊपर टैक्स कम किया -अरविंद केजरीवाल

अगर अच्छी नीयत वाली सरकार आ जाए तो लोगो के लिए सब कुछ हो सकता है – अरविंद केजरीवाल

जनता से सीधा संवाद करना जरुरी है – अरविंद केजरीवाल

Related posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे

Rahul

Delhi News: आप के पार्षद पवन सहरावत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

Rahul

आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे जाएंगे राहुल गांधी, रैलियों को करेंगे संबोधित

mahesh yadav