featured Breaking News देश

देश को आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर: ‘मन की बात’

Man ki Baat देश को आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर: 'मन की बात'

देश में नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। ऐसे में जिस तरह से आम जन को इस फैसले के बाद से परेशानियों का सामना करना पड़ा है, फिर भी वे देश में बदलाव के लिए फैसले का समर्थन कर रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि पीएम आज इसपर प्रकाश डालेंगे और जनता का हौसला बढ़ाएंगे।

Man ki Baat

मन की बात में पीएम ने क्या कहा.

  • युवा जन दें देश को कैशलेस बनाने में अपना सहयोग, करें दूसरो का सहयोग
  • मैं अपने छोटे व्यापारी भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि मौका है, आप भी डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर लीजिए
  • मैं मज़दूर भाइयों-बहनों को इस योजना में भागीदार बनने के लिए विशेष आग्रह करता हूं
  • पिछले वर्ष की तुलना में काफ़ी मात्रा में बुआई बढ़ी है, कठिनाइयों के बीच भी किसान ने रास्ते खोजे हैं
  • मैं चुनाव में चाय पर चर्चा करता था लेकिन मुझे पता नहीं कि चाय पर चर्चा में, शादी भी होती है
  • इतना आनंद होता है, इतना गर्व होता है कि मेरे देश में सामान्य मानव का क्या अद्भुत सामर्थ्य है
  • कुछ लोग अब भी नहीं सुधर रहे हैं, गरीबों के खाते में पैसे डालकर उनकी जिंदगी के साथ ना खेलें
  • बैंक के कर्मचारियों ने नोटबंदी के समय में अपना पूरा सहयोग दिया है
  • तनाव के बीच, ये सभी लोग बहुत ही शांत-चित्त रूप से, इसे देश-सेवा का एक यज्ञ मान करके कार्यरत हैं
  • जम्मू-कश्मीर के हमारे बच्चे उज्ज्वल भविष्य के लिये, शिक्षा के माध्यम से – विकास की नई ऊँचाइयों को पाने के लिये कृतसंकल्प हैं
  • कश्मीर के छात्र छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया, लेकिन वहां पर देश के दुश्मनों का स्कूल जलाना दुखद
  • जनता ने जिस तरह से इसमें अपने संदेश जवानों तक भेजे उनसे जवानों का हौसला बढ़ा है
  • पीएम ने कहा देश के जवानों के साथ दीपावली मनाना खुशी का पल था

Related posts

मेरठ- तजपुरा मे 35 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, गांव के ही दो युवकों पर हत्या का संदेह

Breaking News

यूपी में कोरोना पर सीएम योगी का 3T भारी, तीसरी लहर से भी बचाव की तैयारी

Shailendra Singh

विजय रूपानी के हवाले गुजरात की गद्दी, नितिन पटेल बनेंगे उपमुख्यमंत्री

bharatkhabar