featured देश

हरियाणा में किसानों की मांगों को पूरा करने के लिये बलराम किसान सेना ने सीएम को सौपा ज्ञापन

ce418985bc7a7cda1b582f85eb897dce 342 660 हरियाणा में किसानों की मांगों को पूरा करने के लिये बलराम किसान सेना ने सीएम को सौपा ज्ञापन

देश का किसान इस वक्त अपनी फसलों को लेकर काफी परेशान है। सभी किसानों को अपनी फसलों के लागत मूल्य के आधार पर उनकी मेहनत का लाभांश जोड़ कर दिया जाए ,जब बीमा के प्रीमियम प्रतिवर्ष किसानों के खातों से कटती है तो बीमा राशि भी प्रतिवर्ष मिलना चाहिए, जिन किसानों को वर्ष 2019 -20 का बीमा अभी तक नहीं मिला है उसका भुगतान तुरंत किया जावे, तहसील स्तर पर बीमा कंपनी के कार्यालय होना चाहिए ताकि किसान भाई उनसे संपर्क कर सकें,

साथ ही बीमा पालिसी भी किसानों को उपलब्ध कराई जाए, सभी किसानों को रासायनिक खाद यूरिया की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में एवं उचित दाम पर मिलना चाहिए ,सभी सोसाइटी में खाद की उपयोगिता हो सुनिश्चित किया जाए ,एवं खाद की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाए ,सभी किसानों को बिजली के ट्रांसफार्मर सही समय पर मिलना चाहिए साथ ही जिन घरेलू कनेक्शन के अतिरिक्त बिल आए हैं उनको कम किया जाए, मटर फली की बोली ₹10 से शुरू होना चाहिए तथा नीलामी अनाज मंडियों की तरह की जाना चाहिए एवं नीलामी के पश्चात भुगतान राशि तत्काल दी जाए,।

Urea 1 हरियाणा में किसानों की मांगों को पूरा करने के लिये बलराम किसान सेना ने सीएम को सौपा ज्ञापन

वहीं किसानों को खेती हेतु जितने भी कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर थ्रेसर हार्वेस्टर आदि साधन जो कि डीजल या पेट्रोल पर आधारित है इन सभी उपकरणों को संचालित करने हेतु किसानों को एक पंजीकरण के माध्यम से डीजल एवं पेट्रोल पर 25% सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाए ,वर्तमान में दी जा रही सम्मान निधि को दो हिस्सों में विभाजित किया जाए सीमांत कृषक एवं कृषक में अंतर किया जाए सम्मान निधि को बढ़ाकर न्यूनतम ₹12000 किया जाए संपूर्ण देश के प्रत्येक अनाज मंडियों में किसानों के आराध्य देव भगवान श्री बलराम जी की प्रतिमा की स्थापना की जाए।

Related posts

IND vi WI 2nd T20: आज होगी भारत और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत, जानें मैच का पूरा शेड्यूल

Nitin Gupta

अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम मना रहा है स्थापना दिवस, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Neetu Rajbhar

शामली में भजन गायक अजय पाठक पत्नी-बेटी की हत्या, प्रशासन में मचा हड़कम्प

Trinath Mishra