featured जम्मू - कश्मीर देश

Jammu Kashmir: शोपियां में क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक की मौत, पुंछ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल

indian army 1603890403 Jammu Kashmir: शोपियां में क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक की मौत, पुंछ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सीआरपीएफ पार्टी पर आंतकियों की ओर से हमला किया गया। ये घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके की है। वहीं, आतंकियों के खिलाफ सीआरपीएफ की ओर से की गई क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई है। इस नागरिक की पहचान शाहिद एजाज के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। सुरक्षाबल की ओर से इलाके की घेराबंदी कर ली है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ पार्टी द्वारा इलाके में आतंकवादी कार्रवाई की जवाबी कार्रवाई के बाद क्रॉस फायरिंग में युवक मारा गया। ये नागरिक दूध का व्यापार करता था। साथ में कहा कि जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत की मजबूती से आतंकी संगठन बौखलाए और हताश हैं। इसी के चलते आतंकी तंजीमें जन्नत को जहन्नुम बनाने की साजिशें रच रही हैं।

वहीं, दूसरी ओर पुंछ में आतंकियों की गोलीबारी में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुंछ जिले के भाटा दुरियां वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। मेंढर के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अभियान रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा।

Related posts

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट, 1 दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट

Rahul

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 17200 के नीचे

Rahul

तुर्की और सीरिया में भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 306 लोगों की मौत

Rahul