Breaking News featured देश

मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल

Milleter attch मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल

इंफाल| मणिपुर में म्यांमार सीमा पर तैनात पारा स्पेशल फोर्स के गश्ती दल पर साजिक टंपाक में शनिवार सुबह नौ बजे उग्रवादियों के हमले में कम से कम पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को विमान से लिमाखोंग सेना मुख्यालय के निकट सैन्य अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया।

milleter-attch

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास चंदेल जिले के आंतरिक इलाकों में जवान गश्ती कर रहे थे, जिस दौरान रिमोट कंट्रोल से एक बम में विस्फोट किया गया। उग्रवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी भी की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

माना जा रहा है कि उग्रवादी बाद में सीमा पार भाग निकले। इलाके में तलाशी अभियान के लिए सैनिकों को भेज दिया गया है।हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। लंबे वक्त तक साजिक टंपाक कई उग्रवादी समूहों का मुख्यालय रहा है, लेकिन अंतत: सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया और अपना शिविर खोल लिया।

Related posts

तो क्या विधानसभा चुनावों में मोदी से परहेज करेगी बीजेपी?, यूपी में योगी ही होंगे मुख्य चेहरा

Shailendra Singh

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से सेना के जवान की गोली लगने से मौत

Rani Naqvi

पटना में लोगों का पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल, कई पुलिसकर्मी घायल

Pradeep sharma