featured बिज़नेस

इस हफ्ते पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही कर लें काम पूरे

bank इस हफ्ते पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही कर लें काम पूरे

भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक इस  हफ्ते बैंक पांच दिन बंद रहेंगे। साथ ही अक्टूबर महीने में सात दिन तक  बैंकों में कामकाज नहीं होगा। तो  अगर आप भी  बैंक का कोई काम करना चाहते हैं तो वो जल्द ही  पूरा कर लें।

आपको बता दें कि पूरे देश  में बैंक सात दिन नहीं बंद रहेंगे, क्योंकि केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक की छुट्टियां तय करता है।  उनमें से कुछ क्षेत्रीय हॉलीडे होते हैं।

इसका मतलब ये है कि   कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहते हैं, लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग काम होते रहते हैं।  इस दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग और ऑनलाइन सेवाओं का यूज किया जा सकता है।  क्योंकि मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग चलती रहती है।

19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।

  1. 20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
    22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
    23 अक्टूबर- शनिवार महीने का चौथा शनिवार पड रहा है।
    24अक्टूबर- रविवार इसलिये बंद रहेगा बैंक
    26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
    31 अक्टूबर- रविवार  है इसलिये छुट्टी रहेगी।

Related posts

अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह भावुक होकर मंच पर रोने लगे

mahesh yadav

बाहुबली नेता अतीक अहमद का ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

kumari ashu

21 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul