देश

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कटऑफ के तहत दाखिले शुरू, 21 अक्टूबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम में तीसरी कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरी कटऑफ में प्रसिद्ध कॉलेज से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रम में अर्थशास्त्र (Hons), बीकॉम (Hons), अंग्रेजी (Hons) जैसे शीर्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश की संभावना बहुत कम बची है।

इसका कारण डीयू की दो कट ऑफ आ चुकी हैं, इसके चलते कई कॉलेजों में पहली और दूसरी कटऑफ में इन पाठ्यक्रमों में सीटें भर चुकी हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कटऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी की गई दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ के मुताबिक हंसराज कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हिंदू कॉलेज जैसे नामी कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के छात्रों के पास इकोनॉमिक्स ऑनर्स, बीकॉम सहित कई पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का अभी भी अवसर हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो कटऑफ सूचियों के तहत 48,000 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय में अपना प्रवेश प्राप्त किया है, जबकि विश्वविद्यालय को अब तक 1.18 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

वहीं, एडमिशन ले चुके छात्रों के पास एडमिशन कैंसिल कर मनपसंद कॉलेज और कोर्स में एडमिशन लेने का भी मौका है। बता दें कि तीसरी कटऑफ के तहत छात्र 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कॉलेजों के पास एडमिशन मंजूर करने के लिए 22 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समय रहेगा। इसके अलावा 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र एडमिशन फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं।

Related posts

जेल में बंद दाऊद के भाई कासकर से मिलने आए थे उसके भतीजे

Breaking News

छह दिन की रिमांड पर हवाला कारोबारी अब्दुल समद, एनआईए करेगी पूछताछ

Rani Naqvi

दिल्लीः अफ्रीकी युवकों पर टैक्सी ड्राइवर को पीटने का आरोप

bharatkhabar