featured लाइफस्टाइल

Crack Heels: केले के छिलके से पायें खूबसूरत पैर. जानें इस्तेमाल करने का तरीका

beautiful feet Crack Heels: केले के छिलके से पायें खूबसूरत पैर. जानें इस्तेमाल करने का तरीका

सर्दियों का मौसम  आने वही वाला है, सर्दियों में हाथ और पैर फटने की परेशानी होना आम बात है। लेकिन आज हम आपसे शेयर करन वाले हैं,ऐसे कुछ घरेलू टिप्स जिनको अपनाकर आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। चलिये जानते हैं कैसे आप अपने  पैरों को खूबसूरत और कोमल बना सकते हैं।

केले में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है और यही वजह है कि ये एनीमिया की परेशानी में रामबाण माना जाता है। साथ ही आप  केले के छिलके से अपने पैरों को खूबसूरत भी बना सकते हैं।

केले के छिलके के फायदे:

फटी एडियों की  परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले पैरों को अच्छी तरह से साफ कर लें, इसके बाद केले के छिलके को पैर के तलवे पर मालिश  करें। याद रहे है कि आपको दरारों वाले हिस्से पर केले का छिलके से जरुर मालिश करनी है। 5 मिनट तक मसाज करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें।

इस तरह आपको अपने पैरों में चमक भी देखने को मिलेगी, साथ ही आपको फटी एडियों से भी छुटाकारा मिलेगा। ये काफी आसान उपाय है जिसे आप कभी भी कर सकते हैं। और पा सकते हैं खूबसूरत पैर ।

Related posts

यूपी विस चुनावः आखिरी 2 चरणों के लिए दिग्गज आज भरेंगे हुंकार

kumari ashu

Rajasthan: भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Rahul

भारत-पाक सीमा से ड्रग्स की खेप जब्त, पाकिस्तान से हो रही थी तस्करी

Breaking News