featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

BARISH 2 उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन भी अलर्ट है। वहीं उत्तरकाशी में आसमान में बादल लगे थे और अब उत्तरकाशी बारिश हो रही है । वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भी बारिश हो रही है। यदि बारिश का सिलसिला जारी रहता है तो रात्रि तक बर्फबारी भी हो सकती है। कुछ रोज पूर्व से दिन में चटक धूप लगने से गर्मी हो रही थी। लेकिन जनपद में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।

cs8hosvs mumbai rain mumbai monsoon rain pti 625x300 12 June 21 उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

वहीं जिस कारण लोगों ने गर्म कपडे पहनने शुरू कर दिए है। इस समय चार धाम यात्रा चल रही है और गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में ऐसे में यदि भारी बारिश होती है तो कहीं ना कहीं चार धाम यात्रा में कमी दिखाई दे सकती है जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा से जुड़े हुए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग वाधित जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। तो लैंडस्लाइड क्षेत्रों में पर्याप्त मशीनरी रखने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विभागों को दे दिए गए हैं।

BARISH उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु से फोन पर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितो को तत्काल राहत मिले। वहीं चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश सीएम ने दिए है। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अयोध्या के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। वे देहरादून लौट आएंगे और अयोध्या से उत्तराखंड की हर स्तिथि पर नज़र रखी जा रही है। मौसम विभाग ने 19 तारीख़ तक भारी बारिश की सम्भावनाये जताई है।

UTTRAKHAND उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड सरकार द्वारा अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना के चलते पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके चलते नगर पालिका डोईवाला द्वारा सड़कों पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अपील की जा रही कि अगले 48 घंटों में पहाड़ी इलाकों और आसपास में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए फिलहाल चार धाम यात्रा को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं लोगों से अनुरोध किया गया है कि अगले दो दिनों तक नदियों के पास ना जाए, भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ, जल पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। और लोगों को पहाड़ी मार्गो में यात्रा करने से लगातार रोका जा रहा है,ओर नदियों के दूर रहने की अपील की जा रही है।

Related posts

एक तरफ आतंकी हमला तो दूसरी तरफ सीज फायर का उल्लंघन, घाटी के हालात तनावपूर्ण

Pradeep sharma

मुजफ्फरनगर शहर की ऊंची इमारतों से होने लगे हिमालय की बर्फ से ढ़की शिवालिक पर्वत श्रृंखला के दर्शन

Shubham Gupta

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन का मसौदा अधिसूचित किया

mahesh yadav