featured बिहार

RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये – फर्क नहीं पड़ता – रामा सिंह

tejasvi RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये - फर्क नहीं पड़ता - रामा सिंह

बिहार में एक तरफ जहां RJD से तेजप्रताप यादव निकाले जाने की खबरों के बाद लालू परिवार तेजप्रताप को मनाने में जुटा है – तो पार्टी के कदावर नेता बहुबली रामा सिंह ने यह कह कर कि तेजप्रताप रहे या जाए , फर्क नहीं पड़ता , मामले को गरमा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित वाले बयान के बाद तेजप्रताप यादव आपे से बाहर नजर आ रहे है। पार्टी और सियासत को लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सीधी दीवार नजर आई। बीच बचाव करने खुद राबड़ी देवी को आना पड़ा। लेकिन मामला सुलझता नहीं दिख रहा है।

rama singh RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये - फर्क नहीं पड़ता - रामा सिंह

बता दें कि अब तेजप्रताप यादव को चिढ़ाने वाला एक और बयान सामने आया है। जिसने बिहार की राजनीति में और आग लगा दी है। पार्टी के कद्दावर नेता और बाहुबली रमा सिंह ने यह कह कर की। तेजप्रताप रहे या जाये – फर्क नहीं पड़ता। एक तरह से तेजप्रताप यादव को बमकाने वाला बयान दिया है।

Tej Pratap RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये - फर्क नहीं पड़ता - रामा सिंह

वहीं तेजप्रताप यादव पहले ही पुरे दंभ से एलान कर चुके है की उन्हें RJD से कोई नहीं निकाल सकता, बवजूद इसके RJD के अंदर से एक के बाद एक तेजप्रताप यादव को चिढ़ाने वाला बयान सामने आ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में RJD के अंदरखाने में कलह ख़त्म होता नहीं दिख रहा है। आरजेडी में इस वक्त अंदरूनी कलह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

Related posts

एनआईए का दावा, आतंकियों से था हादिया के पति का कनेक्शन

Rani Naqvi

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 16,862 नए मामले, 376 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर बड़ी कार्रवाई, पासपोर्ट रद्द

Pradeep sharma