featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24 करोड़

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48.8 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.58 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 44,883,603 मामले सामने आ चुके हैं वही 723,747 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,037,592 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 602,669, भारत में 451,814, मैक्सिको में 283,574, पेरू में 199,775, रूस में 217,382, इंडोनेशिया में 142,889, यूके में 138,792, इटली में 131,503, कोलंबिया में 126,796, ईरान में 123,695, फ्रांस में 118,153 और अर्जेंटीना में 115,660 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के BJP अध्यक्ष को पाकिस्तानी आतंकियों ने दी जान से मारने की धमकी

Ankit Tripathi

जलियाँवाला बाग का बदला लेने वाले क्रांतिकारी उधम सिंह

Ravi Kumar

उत्तराखंड: जानिये किसने त्रिवेंद्र रावत से कहा: सुकून में ही रहें, रात में लें नींद की गोली

pratiyush chaubey